Highlights

इंदौर

किराना  दुकान और मकान में दी आबकारी ने दबिश,  बड़ी मात्रा में मिली बीयर की पेटियां

  • 21 Sep 2024

इंदौर। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी की कार्रवाई सतत जारी है। इसी कड़ी में सहायक आबकारी आयुक्त ने दो अलग अलग टीमें बनाकर एक साथ किराना दुकान और मकान में दबिश दी तो वहां से बड़ी मात्रा बीयर की पेटियां मिली जिसे जब्त कर लिया गया। गिर त में आए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिर तार कर लिया गया है।
   सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर सतत प्रहार किया जा रहा है और साल 2024 में ही लाखों रूपए की शराब अब तक जब्त की जा चुकी है। कार्रवाई के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं जो सतत तस्करों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर टीम ने शराब तस्कर राहुल पिता मानसिंह (29) निवासी ग्राम खुरदा महू की किराना दुकान पर दबिश की तो वहां से टीम ने &0 नग केन बोल्ट बियर,60 नग गोआ व्हिस्की के पाव, 60 नग  लंदन प्राडि व्हिस्की पाव, 50 नग मेकडोवेल रम पाव एवं 50 नग मेग्डावल व्हिस्की कुल 54.6 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की जिसकी कीमत करीब 40950 बताई जा रही है। वहीं एक अन्य टीम ने उमेश पिता बालू भील निवासी कनेरिया मानपुर के मकान की तलाशी तो टीम को उसके घर में खड़ी कार (एमपी 09 एससी 909&) की पिछली सीट पर रखी पाचं पेटी बोल्ड बीयर एवं 56 बीयर पेक खुली बियर 176 नग, दो खुली पेटियों में सात नग गोआ व्हिस्की, 4 नग मेगडावल तथा 14 नग लंदन प्राइड व्हिस्की मदिरा जब्त की। दोनों प्रकरणों में टीम ने 147.52 बल्क लीटर शराब जब्त की जिसकी कीमत 67 हजार रूपए से अधिक की बताई जा रही है। दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। श्री खरे का कहना है कि ये कार्रवाई सतत जारी रहेगी जंहा से भी सूचना मिलेगी वहां टीमें तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेंगी।