इंदौर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर में स्वास्थ्य विभाग अब माकड्रिल करने की तैयारी में जुट गया है। दरअसल, शहर में रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। अभी शहर में कोरोना के 30 एक्टिव मरीज हैं। यदि मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो ऐसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना जरूरी है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग कमर कसने जा रहा है।
बता दें कि कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण संसाधनों की कमी से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में, अब कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो पाए, इसलिए माकड्रिल की जाएगी। 10 और 11 अप्रैल को पेन इंडिया माकड्रिल किया जाएगा। माकड्रिल में अस्पतालों में बेड क्षमता, आइसोलेशन बेड, आक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आइसीयू और वेंटीलेटर आदि की उपलब्धता देखी जाएगी। अस्पतालों में उपलब्ध मानव संसाधन, जिसमें डाक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डाक्टर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटर और रेफरल सेवाओं में एडवांस्ड और बेसिक लाइफ सपोर्ट, एंबुलेंस की उपलब्धता, एम्बुलेंस काल सेंटर की उपलब्धता को परखा जाएगा।
आरटीपीसीआर कीट की क्षमता देखेंगे
माकड्रिल में में कोविड परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या और क्षमता, आरटीपीसीआर और आरएटी किट की उपलब्धता, परीक्षण उपकरण और रिएजेन्ट की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता जैसे स्टेरायड, एनोक्सापारिन, रेमेडिसविर, टोसिलजुमेब और अन्य सहायक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही मेडिकल आक्सीजन, आक्सीजन कान्सेंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लाट, लिक्विड मेडिकल आक्सीजन, स्टोरेज टैंक मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखना शामिल है।
इंदौर
कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, आपात स्थिति के लिए खुद को परखेगा स्वास्थ्य विभाग
- 05 Apr 2023