काशीपुर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक बारात आई थी. निकाह की रस्म अभी शुरू ही हुई थी कि हंगामा शुरू हो गया. एक महिला ने खुद को युवक की पहली पत्नी बताते हुए उसपर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया और शादी रुकवा दी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दूल्हे के पास कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट पास न होने का हवाला देकर शादी रुकवा दी और बगैर दुल्हन के ही दूल्हे को घर वापस भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. मुरादाबाद से आई एक बारात में शादी की रस्म की तैयारी में रंग में भंग पड़ गया. शादी की तैयारियों के बीच एक महिला ने दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा काटा. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्हे समेत कुछ लोगों को कटोराताल पुलिस चौकी में ले गई.
हालांकि, पुलिस ने कोरोना से जुड़े नियमों के उल्लंघन का मामला बताते हुए बारात को वापस लौटा दिया. मामला यूपी के जिला मुरादाबाद का है और दूल्हे की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला पत्नी होने का कोई सबूत नहीं दे पाई. फिलहाल पुलिस ने कोरोना ई-पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट का हवाला देते हुए निकाह कराए बगैर दूल्हे को बारात समेत वापस भेज दिया.
राज्य
कोरोना : बिन दुल्हन लौटी बारात, दूल्हे के पास नहीं थी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट
- 14 Jul 2021