इंदौर। इस साल मार्च, अप्रैल और मई में कोराना संक्रमण के कारण कई माता-पिता अपने बच्चों की शादी नहीं कर पाए। किसी ने बिना मेहमानों के घर में शादी की तो किसी ने शादी ही निरस्त कर दी। पर शहर के कुछ मैरिज गार्डन मालिकों का लालच माता-पिता और परिवार वालों के इस दर्द को और बढ़ा रहा है। मैरिज गार्डन मालिक शादी समारोह और भोज की एडवांस बुकिंग का पैसा नहीं लौटा रहे हैं।
मैरिज गार्डन मालिकों से पीडि़त ऐसे लोगों की शिकायतें अब जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आया। सुदामा नगर निवासी अमिताभ महालकारी, उनकी पत्नी सुधा महालकारी ने अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को बताया कि हमने इसी साल 25-26 अप्रैल को अपनी बेटी साक्षी का विवाह तय किया था। इसके लिए जनवरी में ही राज मोहल्ला स्थित अपना पैलेस मैरिज गार्डन बुक किया था। अपना पैलेस के मालिक महेंद्र राठौड़ और चेतन राठौड़ ने बुकिंग के लिए हमसे दो लाख रुपये लिए थे। पर मार्च और अप्रैल में कोरोना के कारण शासन ने कोविड प्रोटोकाल के तहत शादी समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। इस कारण तय समय पर विवाह समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका।
साक्षी के भाई अजिताभ महालकारी ने बताया कि मैरिज गार्डन मालिक से चर्चा के बाद हमने विवाह की अगली तारीख 1 और 2 जुलाई तय की। उस समय केवल 50 लोगों की उपस्थिति में विवाह करने की अनुमति थी। इस तारीख के चार दिन पहले मैरिज गार्डन मालिक का फोन आया कि खाना बनाने वालों की व्यवस्था नहीं हो पाई है, इसलिए तारीख और आगे बढ़ाना पड़ेगी। अचानक विवाह को स्थगित करना संभव नहीं था, इसलिए घबराए हुए हम मालिक से बात करने मैरिज गार्डन ही पहुंच गए। मालिक वहां नहीं मिले तो हमने वहीं से फोन किया। फोन पर काफी बहस हुई। इसके बाद हम घर लौट आए। बेटी की शादी होने के कारण हमने उसी दिन दूसरे गार्डन का इंतजाम कर वहां से शादी की। बाद में काफी प्रयास के बाद गार्डन मालिक ने हमें जमा पैसा लौटाने के लिए एक-एक लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन वह अधूरे थे। हमें पैसा न मिल पाने के कारण पुलिस को भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
1111111111111
इंदौर
कोरोना महामारी के कारण शादियां नहीं हुई ... बुकिंग का पैसा हजम कर रहे मैरिज गार्डन मालिक
- 13 Oct 2021