Highlights

इंदौर

कार ने मारी टक्कर, एक्टिवा सवार दो युवतियां घायल

  • 09 Aug 2021

इंदौर। एक कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्टिवा पर सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गई।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक बृजनयनी कालोनी खंडवा नाका में रहने वाली आयुषी नागवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक्टिवा से नवलखा बस स्टैण्ड के सामने से जा रही थी तभी कार चालक ने बाई तरफ से टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी सहेली आकृति गुप्ता नीचे गिर गई। दुर्घटना में आयुषी को कोहनी और पैर में चोट आई वहीं आकृति को पैर और कमर में चोट आई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लोडिंग रिक्शा ने किया घायल
उधर लसूडिया पुलिस को न्यू गौरी नगर में रहने वाले गिरधारी काकोरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बाइक से सब्जी मंडी निरंजनपुर तरफ से जा रहा था तभी लोडिंग रिक्शा के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। टक्कर में गिरधारी को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई।