Highlights

इंदौर

कार ने ली बाइक सवार की जान

  • 05 Aug 2021

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में नेमावर रोड पर बाइक सवार युवक को अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मेहंदीखेड़ा थाना उदयनगर देवास में रहने वाले सिकंदर ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 जुलाई को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल अपनी नई बाइक से सिंधी बरोदा आटा मिल के पास नेमावर रोड से गुजर रहा था तभी अज्ञात कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे कान्हा बाइक से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कान्हा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।