Highlights

इंदौर

कार पर डाला तेजाब

  • 13 Dec 2023

इंदौर। महू के कोतवाली चौक पर स्थित एडिशनल एसपी ऑफिस के ठीक पास सोमवार देर रात असामाजिक तत्व ने पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष की कार पर चारों ओर तेजाब डाल दिया। इसके कारण पूरी कार का पेंट निकल गया। पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने बताया कि सोमवार रात को उनके ड्राइवर ने कोतवाली चौक पर अपनी कार पार्क की थी। सुबह आकर देखा तो कार के चारों ओर किसी ने तेजाब डाल दिया और आग लगाने का प्रयास किया।
तेजाब डालने के कारण पूरी कार का पेंट निकल रहा है। मामले की शिकायत पूर्व उपाध्यक्ष ने कोतवाली थाने में की है इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। इसके पहले भी शहर में गाडिय़ों के कांच फोडऩे की घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन अब यह तेजाब डालने का दूसरा मामला देखने को मिला है।