सुपौल। सुपौल जिले के भीमपुर थाना के केवला वार्ड 2 स्थित रेलवे ढाला के पास सोमवार की शाम तीन बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारियों से 9 लाख 95 हजार रुपए लूट लिये। बताया जाता है कि बैंक के कर्मचारी छातापुर थाना के नरेया निवासी संदीप कुमार, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के मोहन कुमार, पूर्णिया के सुजीत कुमार और प्रतापगंज के सुमित कुमार कार से बसंतपुर जीबी मेन ब्रांच से रुपए लेकर प्रतापगंज जा रहे थे।
इसी दौरान रेलवे ढाला के पास बदमाशों ने कार रोकने का इशारा किया। जब कार नहीं रुकी तो बदमाशों ने दो फायर कर दिया। डर कर चालक ने कार रोक दी। इसके बाद बदमाश कार में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की। एसपी शैशव यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
सरेआम बैंककर्मी से 10 लाख की लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बाइक सवार 5 बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द आरोपियों की धरपकड़ का दावा कर रही है। और तलाश तेज कर दी है। इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ हो रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
बिहार
कार पर फायरिंग कर बंधन बैंककर्मी से 10 लाख की लूट
- 16 Apr 2024