इंदौर। शुक्रवार की देर रात गांधी नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक मौत का शिकार हो गया, जबकि दो घायल हो गए। बताया जाता है थ्क तेज गति से आ रही कार पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार पलट गई।
गांधी नगर पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब दो बजे दिलीप नगर मेन रोड पर हुआ। सूचना मिली थी कि यहां पर एक कार पलट गई है और उसमें सवार युवक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद तीन घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान शिवम पिता प्रवीण बंसाली निवासी गुरुकृपा कालोनी के रूप में की, जबकि घायल विजय पिता अजय तिवारी निवासी अंजनी नगर और पीयूष पिता राजेश लाठी निवासी अंबिकापुरी है। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि तीनों युवक रात में कहीं पर पार्टी मनाने के लिए गए थे और धार रोड की ओर से आ रहे थे। लौटते समय रात करीब दो बजे दिलीप नगर में कार की तेज गति होने से चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार पलट गई।
इंदौर
कार पलटी, 1 की मौत दो घायल, देर रात गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
- 12 Feb 2022