Highlights

इंदौर

कार पलटी, 4 घायल, इंदौर से खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे

  • 24 Mar 2022

इंदौर। भीलवाड़ा जिले के रायला थाना इलाके से गुजर रहे अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 48 पर कंवलियास के पास बुधवार को एक कार का टायर फट गया। कार की स्पीड तेज होने से वह अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ उछलकर पलट गई जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने वहां पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल होने वाले सभी लोग मध्यप्रदेश से रहने वाले हैं और सभी खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। भीलवाड़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार को कंवलियास के पास हुए इस हादसे में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी अभिषेक, कपिल, रोहित आसोलिया व इनका एक साथी घायल हुआ है। सभी गंभीर घायल होने से इन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही इनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।