Highlights

इंदौर

क्रिप्टो करेंसी इनवेस्टमेंट के नाम पर महिला से 30 लाख की ठगी

  • 25 Oct 2024

इंदौर। क्रिप्टो करेंसी एवं टास्क बेस वर्क इन्वेस्टमेंट के नाम से महिला सेे 30 लाख 20 हजार 628 रुपए की ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। महिला ने ज्यादा लाभ के लालच में ठगों को आन लाइन पेमेंट कर दिया था,जब प्राफिट मांगा तो ठगों ने धमकी दी कि तुम्हें सायबर क्राइम के मामले में फंसा देंगे। उसके बाद पीडि़ता क्राइम ब्रांच के पास शिकायत लेकर पहुंची। महिला फरियादी ने बताया कि मोबाइल नंबर पर अज्ञात मैसेज आया, जिसमें मुझे ऑनलाइन रुपए कमाने का आफर दिया गया था तथा कहा ऑनलाइन वीडियो लाइक करने पर रुपए मिलेंगे। प्रभावित होकर मैंने उनके द्वारा बताए गए टेलीग्राम आईडी पर मैसेज  द्वारा बातचीत की जहां से मुझे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने के नाम से अज्ञात ठग  द्वारा अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 30 लाख 20 हजार 628 रुपए धोखाधडी पूर्वक ट्रांसफर करवा लिये एवं आवेदिका द्वारा इनवेस्टमेन्ट में फायदे वाले पैसे निकालने का कहने पर सायबर क्राइम में फंसाने की धमकी देकर भुगतान नहीं किया गया। क्राइम ब्रांच ने महिला की शिकायत बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।