Highlights

इंदौर

कार में आग .. सीसीटीवी में आरोपी

  • 10 Nov 2021

इंदौर। बाणगंगा थाना छेत्र के कुशवाह नगर में रात में स्टेशनरी संचालक के घर के बाहर खड़ी कार में एक बदमाश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बदमाश आग लगाने के बाद भागता हुआ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कर में आग लगाने वाले  एक बदमाश रवि उर्फ़ दीनू निवासी कुशवाह नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे वही इसका एक साथी सागर साहू फरार हे जिसकी पुलिस तालश कर रही हे ।
दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना छेत्र के कुशवाह नगर में रहने वाले स्टेशनरी संचालक मनीष मौर्य की कार में रात दो बजे के करीब इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने आग लगा दी। बताया जाता है कि पड़ोस में रहने वाले एक महिला को जाली में से रात में काफी उजाला दिखा। जब वह बाहर आई तो मनीष को आवाज देकर उठाया गया। जिसमें बोंरिग चालू कर आग को बुझाया गया। मनीष के घर पर लगे कैमरों में इलाके में ही रहने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगाता हुआ दिखाई दिया है। सूचना के बाद रात में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपी की तलाश शुरू की है। और एक आरोपी  रवि उर्फ़ दिनु को गिरफ्तार किया हे वही इसका एक साथी सागर साहू फरार हे बताया जा रहा हे की दीपावली के के दिन फटाखे फोड़ने की बात दोनों का विवाद हुवा था और उसी विवाद के चलते  बदमाशों ने कार में आग लगा दी ।