इंदौर। राजेन्द्र नगर पुुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें करीब 30 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब भरी मिली।
मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार सफेद रंग की तीन इमली तरफ से अवैध शराब भरकर एबी रोड से जाने वाली है। तत्काल बीजलपुर तिराहे पर टीम ने पहुंचकर चेकिंग शुरू की इसी दौरान एक सफेद रंग गाडी गडवडी पुलिया की तरफ से आती हुई दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन गाड़ी का चालक पुलिस को देखकर गाडी भगाने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम ने पीछा कर कार की घेराबंद कर उसे रोका। कार में प्रकाश केवट और संजय केवट, ग्राम लेपा कसरावद खरगोन मिले। तलाशी करने पर कार में 30 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की व लंदन प्राईड प्रीमीयम व्हीस्की के क्वार्टर की पेटियां मिली। शराब की कीमत 1.70 लाख रुपए से ज्यादा बताई गई है। आरोपी प्रकाश केवट व संजय केवट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अवैध शराब को मय कार के जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। आरोपी प्रकाश ने पूछताछ में बताया है कि शराब की दुकान का काम देखने वाले बंटी ठाकुर से 30 पेटी शराब खरीदी है और बंटी ठाकुर को पिछले 4 महीने से जानता है और करीबन 10-12 बार इसी दुकान से बंटी ठाकुर ने शराब दिलवाई है। पुलिस बंटी ठाकुर की तलाश कर रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर अन्य शराब तस्करों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
इंदौर
कार में मिली 30 पेटी अंग्रेजी शराब
- 06 Oct 2023