Highlights

राज्य

कार में लगी आग, होटल से टकराई

  • 20 Jun 2022

छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव नगर में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां बाजार में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई । आग लगते ही कार अचानक 20 मीटर आगे जाकर होटल से टकरा गई जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई गनीमत यह रही कि अचानक आग लगने के बाद आगे बड़ी कार की चपेट में कोई नहीं आया नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पूरा वाक्या नगर के पुराने बस स्टैंड का है। यहां बाजार में यहां खड़ी पार्किंग में इंडिका जलने लगी और इंजन से अचानक धुआं उठते ही लोगों में दहशत मच गई। कार लगभग 20 मीटर आगे बढ़ी और सीधे जाकर विनोद भोजनालय के पास टकरा गई स्थानीय निवासियों की सूझबूझ से गाड़ी का बोनट खोलकर पानी डाला गया। लेकिन आग से इंजन से आसपास के पाट्र्स जल गए। दरअसल कार सवार कुछ देर पहले ही कार को पार्क कर चाय पीने गए थे। तभी उनकी कार में आग लग गई जिसके बाद धुँआ उठने लगा। गनीमत यह रही की आग लगते समय कोई भी उसमे नही था नहीं तो हादसा हो सकता था।