Highlights

इंदौर

कार्यक्रम से चोरों ने लिफाफे से भरा बैग चोरी

  • 07 Nov 2023

गोद भराई प्रोग्राम में वारदात, सीसीटीवी में दिखे बदमाश
इंदौर। चंदन नगर इलाके में एक गार्डन में डॉक्टर के यहां आयोजित पारिवारिक फंक्शन में बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। यहां से बदमाश लाखों रुपये से भरा बैग चुराकर ले गए। इस बैग में मोबाइल और रूम की चाबी के साथ अन्य सामान रखा हुआ था।
हालांकि देर रात परिवार ने जब बैग गायब देखा तो सीसीटीवी चेक किये। जिसमें बदमाश वहां से हाथ में बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। उसके साथ एक साथी भी है। जो बाइक पर उसे अपने साथ बैठाकर ले गया। दोनों आरोपी की तलाश की जा रही है।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक डॉ. आयुष तिवारी की पत्नी डॉ. शिखा तिवारी की गोद भराई रविवार को अक्षत गार्डन स्कीम नंबर 71 में थी। इस दौरान प्रोग्राम में आए एक बदमाश ने यहां फंक्शन के बीच से लिफाफे और केश से भरा बैग लिया और चुराकर मौके से फरार हो गया।
डॉ. आयुष ने बताया कि बैग में करीब 40 हजार रुपए केश था। वहीं करीब चार सौ से अधिक लोग फंक्शन में आए थे। जिनसे उपहार में मिले लिफाफे भी इस बैग में थे। इसके साथ ही एक मोबाइल, डॉक्यूमेंट और रूम की चाबी भी बैग में रखी हुई थी।
डॉ. आयुष के मुताबिक रात में मेहमानों के जाने के बाद बैग की तरफ ध्यान गया तो वह जगह पर नहीं था। इसके बाद उन्होंने आसपास उसे तलाशा। गार्डन में लगे सिक्योरिटी कैमरे देखे तो बैग को ले जाते एक युवक बाहर की तरफ जाता दिखाई दिया। बाद में वह एक अन्य साथी की मदद से बाइक से वहां से निकला है। चंदन नगर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।ष्