Highlights

इंदौर

कार्रवाई अभी बाकी है इसलिए खड़े हैं पोकलेन, अन्नपूर्णा ड्रेसेस के बाद और भी निशाने पर

  • 01 Apr 2022

इंदौर। एचआयजी कालोनी मेनरोड पर पिछले हफ्ते अन्नपूर्णा ड्रेसेस पर पोकलेन और जेसीबी के पंजे चले लेकिन अब और भी लोग निशाने पर है। नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि एमओएस (मिनीमम ओपर स्पेस) पर निर्माण कर लेने वाले और भी कुछ बड़े लोगों पर गाज गिर सकती है। इसीलिए एचआईजी पर क्रिश्चियन एमीनेंट स्कूल के आसपास पोकलेन और हिताची की मशीनें खड़ी हैं। उन्हें हटाया नहीं गया है। इंदौर के और भी कुछ इलाकों में एमओएस के निर्माण तोडऩे के बारे में नगर निगम प्रशासन तैयारी कर रहा है। वैसे तो शहर की सैकड़ों कालोनियों में एमओएस के नाम पर शत प्रतिशत जमीनों पर पक्के निर्माण कर लिए गए हैं लेकिन अब सेटेलाइट इमेज जरिये ऐसे निर्माण का सर्वे कर तोडफ़ोड़ की जाना तय माना जा रहा है।