Highlights

इंदौर

कार वाले चोर-चार पहिया वाहनों में आकर दे रहे वारदातों को अंजाम

  • 25 May 2023

आरोपियों के पकड़ाने के बाद खुलासा, चार पहिया वाहन से करते हैं रेकी
इंदौर। कल ही लसूडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़ा। आरोपी एक कार में बैठकर वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। इनसे हुई पूछताछ में पता चला कि पूर्व में की गई चोरियों का माल बेचकर इन्होंने कार खरीद ली थी। इसी कार में बैठकर ये सूने मकानों की रेकी करते और वारदात करते थे। इसके पहले भी कार और अन्य चार पहिया वाहन में आकर चोरी की वारदात के मामले सामने आ चुके हैं।
इन दिनों देखने में आ रहा है कि कई वारदातों में चोर कार या लोडिंग वाहन लेकर चोरी करने पहुंचे और लाखों का माल चुराकर ले गए। इन वारदातों में सीसीटीवी फुटेज मिले लेकिन उसके बाद भी लंबे समय तक चोरों का सुराग नहीं मिला। हालांकि यह राहत वाली बात है कि पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए देर से ही सही, लेकिन आरोपियों को गिरफ्त में लेकर सलाखों के पीछे धकेल ही दिया। इनमें से अधिकांश वारदातों का खुलासा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हुआ है।
पुलिस शक नहीं कर पाती
दरअसल कार में आकर वारदात करने वाले चोर अक्सर पुलिस की नजर से बच जाते हैं क्योंकि पुलिस कार में आने वाले चोरों पर अक्सर शक नहीं कर पाती। अब पुलिस के सामने ये चुनौती खड़ी हो गई है कि वे कार में चोरी करने आए बदमाशों की पहचान कैसे करेगी।
आसानी से हो जाते हैं फरार
कार या अन्य चार पहिया वाहन में सवार होकर चोरी करने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। दरअसल चेकिंग के दौरान भी देखने में आता है कि पुलिस दो पहिया वाहन बाइक, स्कूटर वालों को तो रोकती है,लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता है कि चार पहिया वाहन खासकर कार को रोककर तलाशी या चेकिंग की जा रही है। कुछ खास मौकों पर ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कारों की चेकिंग होती है। पुलिस चेकिंग में ढिलाई का लाभ लेकर ये चोर आसानी से फरार हो जाते हैं।
बाहरी गैंग करती थी वारदात
कुछ वर्षों पहले धार-झाबुआ से आने वाले चोर गैंग इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। वे कहीं चोरी या लूट की वारदात करते थे तो पीडि़त के हाथ पैर बांधकर या डरा धमका कर उनकी कार या चार पहिया वाहन चुराकर ले जाते थे। इस तरह की वारदातों में से कुछ में तो हत्या जैसे अपराध भी हुए हैं। लेकिन अब तो चोर खुद की कार लाने लगे हैं।  
इसलिए नहीं मिलता सुराग
कार में चोरी करने घूमने वाले बदमाश इतने शातिर होते हैं कि पुलिस उनका आसानी से सुराग तक नहीं लगा पाती है। दरअसल कार में आए चोर यदि गलत नंबर प्लेट लगाकर वारदात करें तो उनकी पहचान बेहद मुश्किल हो जाती है।  वैसे भी शहर में चोरी गई कारों की इनवेस्टीगेशन के दौरान कुछ आरोपी ऐसे भी पकड़े जा चुके हैं जो पलक झपकते ही कार का हुलिया बदल देते हैं। इस तरह के कुछ कार मैकेनिक गैरेज में कार ले जाकर उसका रंग बदल देते हैं और गलत नंबर प्लेट लगा देते हैं। अब कार मे आए चोरों की कार का रंग और माडल पता चलने के बाद भी उसका हुलिया बदल जाता है तो पुलिस उन तक आसानी से नहीं पहुंच सकती।
आरोपियों को पकडऩे में दिक्कत
कुछ वारदातों में देखा गया है कि शहर के बाहर से आकर बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कार में आकर चोरी करने वाले यदि वारदात के बाद फरार हो जाते हैं तो उन्हें पकड?े में पुलिस को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस के पास अभी तक ऐसी कोई ठोस प्लानिंग नहीं है कि वे बाहरी अपराधियों की तत्काल पहचान कर लें।
लूट में बाइक, चोरी में कार
शहर में चोरी और मोबाइल, चेन, पर्स लूट की कई वारदातों में बाइक वाले बदमाश पकड़े जा चुके हैं। असंख्य वारदातें ऐसी हैं जिनमें आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और लूट-चोरी कर फरार हो गए। इस तरह की कई वारदातों में पुलिस बाइक के आधार पर चोर-लुटेरो तक पहुंची और उन्हें सलाखों के पीछे किया। बाइक के बाद अब कार में आए चोर सिरदर्द बन गए हैं।
कुछ वारदातों पर एक नजर
शहर में हाल ही में कई चोरी की वारदातें हुई हैं जिनमें लाखों रुपए का माल चोरी गया। पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि चोर कार में आए और वारदात के बाद गायब हो गए।
दो घरों में एक साथ वारदात
सुरेश देशपांडे निवासी सर्वसंपन्न नगर एग्रीकल्चर विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। उनके घर के ऊपरी हिस्से में बेटे और बहू रहते हैं। गत दिनों यहां एक कार से आए चोरों ने धावा बोला। दो बदमाश दीवार फांदकर बेडरुम में रखी अलमारियों के लाक तोड़कर जेवर और नकदी ले उड़े । यहां से चोर करीब 12 लाख का माल चुराकर ले गए। इसके बाद कार में सवार यही चोर मानवता नगर पहुंचे। यहां उन्होंने नितिन गीते के घर को निशाना बनाया। गीते सपरिवार भोपाल गए हुए थे। यहां भी चोर इसी कार से आए थे। यहां से भी चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गए।
इंजीनियर के घर चोरी
करीब एक माह पहले द्वारकापुरी में इंजीनियर मुकेश रघुवंशी के घर चोरी की वारदात में चोरों ने कार और लोडिंग आटो का इस्तेमाल किया था। रघुवंशी पूरे परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और लाखों का माल लेकर फरार हो गए।  इस मामले में फुटेज मिलने के बाद भी अभी तक चोर पुलिस की गिर त से दूर है।
दाल मिल मालिक के घर भी कार से आए थे चोर
इसी सप्ताह तुकोगंज में दाल मिल मालिक रामअवतार जाजू के बंगले में घुसे चोरों ने गार्ड को बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से एक किलो चांदी सहित लाखों का माल चुराकर ले गए। चोर जाजू के बंगले से डीवीआर भी चुराकर ले गए हैं। बताते हैं कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चैक किए तो संदिग्ध कार भी नजर आई। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को धरदबोचा ।