जयंती पर विशेष- किशोर कुमार जयंती पर हर साल होता है आयोजन
इंदौर। शानदार अभिनय के धनी और अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लेने वाले किशोर कुमार उर्फ किशोर दा भले ही आज दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी आवाज को कलाप्रेमी और गीत-संगीत के दिवाने कभी भूला नहीं सकते। खंडवा में जन्मे किशोर कुमार का रिश्ता इंदौर से भी कम नहीं है क्योंकि स्कूल के बाद उनकी कॉलेज की पढ़ाई इंदौर में ही हुई थी जिसके चलते ना सिर्फ खंडवा बल्कि इंदौर के लोग आज भी किशोरदा को अपना मानते हैं। इंदौर के पुराने कॉेलजों में शुमार क्रिश्चियन कॉलेज में आज भी उनकी यादें मौजूद है।
केक काटकर मनाएंगे जन्मदिन
लोगों के दिलों पर राज करने वाले किशोर कुमार गांगुली की याद में हर साल उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कॉलेज के पूर्व छात्रों के द्वारा आज 4 अगस्त को भी किशोरदा की याद में संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पुराने व नए छात्र मिलकर केक काटकर किशोरदा का जन्मदिन मनाकर उनको सच्ची श्रध्दांजली अर्पित करेंगें।
यादें संजोकर रखेंगे
क्रिश्चियन कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र तेजप्रकाश राणे ने बताया कि किशोरदा का रिश्ता क्रिश्चियन कॉलेज के गहरा रहा है। चूंकि वो हमारे सीनियर है और देश की एक महान विभूति भी इसलिए हमारे दिलों पर वो आज भी एक अलग छाप छोड़ गए हैं। भले ही वो जिंदा नहीं है लेकिन आज भी हमारी दिलों पर उनकी यादें जिंदा और इसलिए हर साल उनको याद करते हैं। कॉलेज में उनके पढऩे व रहने की यादें आज भी मौजूद हैं लेकिन समय के साथ उनकी स्थिति खराब होती जा रही है लेकिन हमारे प्रयास है कि हम इनको भी संजोकर रखें ताकि ये यादें अमर रहे।
वो 7 नंबर कमरा ...
किशोरदा अपने कॉलेज के दिनों में ना सिर्फ यहां पढ़ाई करते थे, बल्कि यहीं के होस्टल में उन्होने प्रवेश लिया था जिनको 7 नंबर कमरा अलॉट किया गया था। हालांकि काफी पुराना होने के कारण पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है लेकिन उनको चाहने वाले आज भी यहां आते हैं और उस कमरे को देखते जरुर है।
यहीं से गए थे मुंबई
किशोरदा ने जुलाई 1946 में यहां प्रवेश किया था उसके बाद दो साल पढ़ाई करने के बाद मुंबई चले गए थे। कॉलेज के दिनों में वो उस कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहा करते थे। राणे का कहना है कि हम लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं कि उस कमरे को सहेजकर रखा जाए ताकि ये यादें कभी खत्म ना हो।
सेकंड इयर में फेल लेकिन बाकी सबमें पास
कॉलेज विकास समिति ने किशोरदा के चाहने वालों की जानकारी के लिए उनकी टीसी से लेकर कॉलेज के दिनों की फोटो समेत उनकी मार्कशीट आदि भी संजोकर रखी है। कॉलेज में इसे एक फ्लेक्स पर प्रकाशित कर टांगा गया है ताकि देखने वालों को जानकारी के लिए परेशान ना होना पड़े। जानकारी मिली कि उन्होने कॉलेज में फस्र्ट इयर पास किया था लेकिन किसी कारणवश सेकंड इयर में फेल हो गए थे जिसका प्रमाण भी उनकी मार्कशीट है। हालाकि ये विभूति सेकंड इयर में फेल हुई लेकिन हर विधा में पास होकर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया।
पेड़ के नीचे गपशप
कॉलेज के जीवित प्रमाणों में एक प्रमाण वहां मौजूद बरसों पुराना इमली का पेड़ भी है। पूर्व छात्रों ने बताया कि कॉलेज के दिनों में इसी पेड़ के नीचे बैठकर किशोरदा ना सिर्फ सहपाठियों के साथ बातचीत करते थे बल्कि गाने गुनगुनाने का जो दौर शुरू हुआ था वो भी इसी इमली के पेड़ के नीचे से शुरु हुआ था।
चिंतन बिखेरेंगे जादू
किशोर कुमार के सबसे खास फेन और उन्ही के गीतों से गायकी का जादू बिखेरने वाले के फॉर किशोर फेम चिंता बांकीवाला आज यहां आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगें। इस अवसर पर कॉलेज के हॉल में आयोजित होने वाले संगीतमय आयोजन में वे अपनी आवाज में किशोरदा के गाने गाएंगे। इस दौरान अतिथियों की मौजूदगी में केक भी काटा जाएगा।
इंदौर
क्रिश्चियन कॉलेज में आज भी मौजूद किशोरदा की यादें
- 04 Aug 2021