इंदौर। बरसाती गड्ढे से कार निकालने पर कीचड़ उडऩे पर युवक ने कार चालक को टोका तो चालक और दो साथियों ने मिलकर उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे और धारदार सतूर से वार किए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक विवाद और हमले की घटना सिमरोल क्षेत्र में इमलीबाड़ी कजलीगढ रोड पर हुई। घायल का नाम आनंद पिता मूलचंद डाबी(22) निवासी ग्राम सिमरोल है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी निजाम,नई निवासी ग्राम सिमरोल और दिलीप पिता रूपसिंह निवासी नयागांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी निजाम अपनी कार को लेकर तेजी से चलाकर लाया और पानी भरे बरसाती गड्ढे में से गुजार दी। इससे गड्ढे का कीचड़ मेरे ऊपर उड़ गया। मैंने उसे रोका और बोला कि गाड़ी देख कर नहीं चला सकता। इसी बात पर आरोपी ने गाड़ी रोकी और डंडे लेकर उतरा और हमला कर दिया। इससे मुझे जांघ और पीठ पर चोटें आई। फिर वह गाड़ी में रखा सतूर निकाल कर लाया और मुझे मारने दौड़ा। मैंने विरोध किया तभी निजाम का भाई नईम और दोस्त दिलीप भी वहां पर आ गए। दोनों ने डंडों से पीटा जिससे मुझे गर्दन और पीठ में चोटें आई। हमले के बाद आरोपियों ने गालियां देकर कहाकि आज के बाद हमारे मैटर में टांग अड़ाई तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
कार सवारों ने किया हमला
- 05 Aug 2024