Highlights

इंदौर

कार सवार युवक की हत्या- एक्टिवा पर आई युवती और उसके दोस्त ने मारे चाकू

  • 26 Jul 2023

इंदौर। होटल मैरियट के सामने मंगलवार देर रात कार सवार स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मोनू उर्फ प्रभास पवार है। हमला करने वाले दो लडक़े और एक लडक़ी एक्टिवा से पीछा करते हुए आए थे। लडक़ी मृतक के दोस्त की गर्लफ्रेंड है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विजय नगर पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी फरार है। आरोपी ग्रे रंग की एक्टिवा पर थे जिस पर नंबर नहीं था।
जानकारी सामने आई है कि संदेही आरोपी लडक़ी का नाम तान्या है। वह जनता कालोनी की रहने वाली है। कार सवार टीटू की गर्लफ्रेंड है। टीटू अपने दोस्त मोनू (अब मृतक), रचित, विशाल ठाकुर और एक अन्य के साथ देर रात महाकाल दर्शन करने जा रहा था।
बीच में तान्या अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आई। उसने इनकी कार रुकवाई और अंदर बैठे विशाल से हाथ मिलाया। फिर अंदर ही बैठे रचित पर हमला किया। वह बच गया तो खिडक़ी तरफ बैठे मोनू को चाकू मार दिया। सीने में घाव होने से उसकी मौत हो गई। गाड़ी की सीट पर खून के काफी निशान हैं।
तान्या का बॉयफ्रेंड टीटू या उसके दोस्तों से क्या विवाद हुआ था, यह अभी साफ नहीं हुआ है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा।
जिस युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई वह बीटेक स्टूडेंट निजी कॉलेज में पढ़ता था। वह अपने दोस्तों के साथ रूढ्ढत्र इलाके के चाय सुट्?टाबार गया था जहां विवाद हुआ। विजय नगर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर ने बताया मृतक प्रभास उर्फ मोनू पिता श्याम सिंह पंवार इंदौर के साकेत नगर में ईश्वर अपार्टमेंट का रहता था।
पुलिस का कहना है कि मोनू मूल रूप से सीहोर का रहने वाला था। कार में उसके साथ टीटू, विशाल ठाकुर, रचित और एक अन्य दोस्त था। सभी ने रात को ही महाकाल दर्शन का प्लान बनाया था। उसी के लिए निकले थे और यह वारदात हो गई।
कॉल कर बुलाया और कर दिया हमला
लसूडिय़ा इलाके में मंगलवार रात करीब 12 बजे नरेश (27) पुत्र राधेश्याम निवासी मालवीय नगर और ईशांत (23) पुत्र भारत निवासी गुलाब बाग को बदमाशों ने निरंजनपुर पानी की टंकी के पास बुलाकर चाकू मार दिया। बताया जाता है दोनों बंगाली कॉलोनी में थे। इन्हें फोन कर मिलने बुलाया था। इसके बाद तीन से ज्यादा बदमाशों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है। नरेश फर्नीचर का काम करता है ईशांत उसका दोस्त है।