न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑल-राउंडर क्रिस केर्न्स को एक इमरजेंसी हार्ट सर्जरी के दौरान स्पाइनल स्ट्रोक आने के बाद उनके पैरों को लकवा मार गया। उनके वकील के अनुसार, 51-वर्षीय केर्न्स ऑस्ट्रेलिया के एक स्पेशलिस्ट स्पाइनल हॉस्पिटल में रीहैब प्रक्रिया से गुज़रेंगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एऑर्टिक डिस्सेक्शन के बाद उनकी सर्जरी हुई थी।
खेल
क्रिस केर्न्स के पैर हुए लकवाग्रस्त

- 28 Aug 2021