नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपने टॉप तीन फेवरेट टी-20 प्लेयर चुने हैं। इसकी लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें उन्होंने एक भारतीय बल्लेबाज को भी चुना है। हैरानी वाली बात यह है कि खुद टी-20 क्रिकेट के इतने बेहतरीन और प्रभावशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने अपना नाम नहीं लिया है। उन्होंने तीन खिलाड़ी चुनने के जवाब में सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का लिया। पूरन मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट के सबसे क्लीन स्ट्राइकर्स में से एक माने जाते हैं।
'ईएसपीएन क्रिकइंफो' से बात करते हुए गेल ने दूसरे नंबर पर अपने ही देश के आंद्रे रसेल का नाम लिया। रसेल मौजूदा समय के सबसे खतरनाक टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं। गेल ने तीसरे और आखिरी खिलाड़ी के रूप में भारत की टी-20 कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है। रोहित भारत के सबसे सफल टी-20 खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
खेल
क्रिस गेल ने चुने अपने टॉप तीन टी-20 प्लेयर

- 07 Dec 2021