पुलिस को देखकर भागे कार सवार ने लोगों को मारी टक्कर, पीछा कर पकड़ा
बड़वानी। बड़वानी जिले में पुलिस ने कार सवार को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल व सात पेटी शराब जब्त की है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कार को राजपुर के बाजार में घुसा दिया। यहां बाजार में लगे हाथ ठेला और दो बाइक को टक्कर मार दी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार को बाजार में दौड़ाता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी भी उसका पीछा करते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
आरोपी को राकने के लिए रास्ते पर स्टॉपर भी लगाए, लेकिन वह कार से टक्कर मारते हुए निकल गया। इससे तीन लोगों को मामूली चोट आई। काफी मशक्कत के बाद राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
हाट के कारण नहीं मिली भागने की जगह
थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार पलसूद से राजपुर की ओर आ रही है, जिसमें अवैध रूप से शराब व हथियार हैं। पुलिस को देखकर कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, गुरुवार को राजपुर के हाट बाजार होने से रोड पर ट्रैफिक था। कार चालक गाडिय़ों को ठोकते हुए, जुलवानिया रोड की ओर आ गया। बैरिकेड्स तोड़कर गाड़ी निकाल ली। ट्रैफिक ज्यादा होने से वह कार को छोड़कर भागने लगा, तभी पुलिस के द्वारा पीछा कर उसको पकड़ा लिया। आरोपी की पहचान रवि पिता रंजीत नायक निवासी हतौला (28) थाना अंजड़ के रूप में हुई है। उसके पास से 7 पेटी शराब, 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। वाहनों को टक्कर मारने कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बड़वानी
कार से शराब की पेटियां पिस्टल बरामद
- 24 Jun 2022