कलकत्ता। आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन लड़ाई-झगड़े का वीडियो सामने आता रहता है। जहां कुछ दिन पहले तक हवाई जहाज में लड़ने का ट्रेंड जैसा बन गया था, तो वहीं अब ट्रेन में हुई हाथापाई की घटना सामने आई है। कोलकाता में एक लोकल ट्रेन में महिलाओं को आपस में एक दूसरे को थप्पड़ मारते व बाल खींचते हुए देखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोलकाता की एक लोकल ट्रेन में महिला कोच में महिलाएं एक दूसरे पर चिल्ला रहीं। इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब इनके बीच की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। एक दूसरे को चप्पलों से मारना और बाल खींचना शुरू कर दिया।
ट्रेन में मौजूद लोगों ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे लड़ते रहे। फिलहाल, लड़ाई के पीछे का असली कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो के अंत में महिला को एक लड़के को मारते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुंबई लोकल का प्रो वर्जन। वहीं, एक ने कहा कि ट्रेन के अंदर फ्री डब्ल्यूडब्ल्यूई।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
कोलकाता की लोकल ट्रेन में महिलाओं ने एक दूसरे को मारे थप्पड़-घूंसे; खींचे बाल
- 13 Jul 2023