Highlights

खेल

कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की उम्मीद रखी बरकरार

  • 04 Oct 2021

दुबई। शुभमन गिल (57) की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की बल्लेबाजी खराब रही। केकेआर के गेंदबाजों के आगे उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। सनराइजर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया।  टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है।