Highlights

इंदौर

कॉलसेंटर कर्मी ने ससुराल में खाया सल्फास, सुसाइड नोट में पत्नी, सास-ससुर, साले का नाम

  • 04 Jul 2024

इंदौर। महिला थाने में पत्नी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पति ने अपने ससुराल में जाकर सल्फास खा लिया था। जहर खाने के बाद का एक वीडियो भी सामने आया था और जेब से सुसाइड नोट भी मिला था। नोट में मृतक ने पत्नी,साले और ससुर पर आरोप लगाए थे।
युवक के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे को बहू ने फंसाया। उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। सुसाइड नोट होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पंढऱीनाथ इलाके की काटजू कॉलोनी में यश पुत्र मोतीलाल वाधवानी ने अपने ससुराल में जाकर पिछले सोमवार को जहर खा लिया था। उसे ससुराल के लोगों ने अस्पताल भेजा। लेकिन उसकी मौत हो गई। यश के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें पत्नी पायल मोटवानी, उसकी मां रीटा, भाई और पिता पर आरोप लगाए। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला थाने में की मारपीट, प्रताडि़त किया
यश के परिवार के लोगों ने बताया कि 23 जून को महिला थाने में उसे प्रताडि़त किया गया। महिला पुलिसकर्मी और यश के परिवार से आए दो तीन लोगों ने उसे धमकाया। इसके बाद बाहर निकलकर यश ने आवेदन लिखकर देने की कोशिश की तो महिला पुलिस ने इनकार कर दिया। सोमवार को यश जहर खाकर अपने ससुराल गया और यहां जान दे दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पत्नी ने दर्ज कराया था केस
एक सप्ताह पहले ही पायल ने यश पर महिला थाने में 25 लाख रुपए दहेज मांगने का मामला दर्ज कराया था। यश एक कॉल सेंटर में काम करता है। जबकि उसके पिता घर के पास ही ऑटो पार्टस की दुकान संचालित करते हैं। यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। परिवार का आरोप है कि वह मंगलवार को जनसुनवाई में भी गए थे, लेकिन अफसरों ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद कमिशनर राकेश गुप्ता के यहां आवेदन दिया।