Highlights

इंदौर

काले कपड़े पहनकर जीएसटी का विरोध करेंगे, आज गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन का ब्लैक डे

  • 18 Dec 2021

इंदौर। जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने विरोध का बीड़ा उठा लिया है। जीएसटी वापस नहीं लेने पर क्रमश: आंदोलन चलाया जाएगा। आज रेडिमेड गारमेंट व्यापारी व जूता व्यापारी काले कपड़े पहनकर विरोध करेंगे। गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव महेश गौर ने बताया कि एक जनवरी 2022 नए साल से जूतों और रेडिमेड कपड़ों पर जीएसटी की दरें 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत की जा रही है। इसका व्यापारी विरोध करेंगे। 18 दिसंबर को व्यापारी प्रतीकात्मक आंदोलन शुरू करेंगे। काले कपड़े पहनकर सरकार की व्यापारी विरोधी नीति का विरोध किया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार ने व्यापारियों की मांग को नहीं सुना तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जाएगा।
अक्षय जैन ने कहा कि कोरोना महामारी ने व्यापारियों से लेकर आम जनता को त्रस्त कर दिया है। महंगाई बढ़ गई है और अब जीएसटी की दरें 5 से बढ़ाकर बारह प्रतिशत करने से व्यापार बर्बाद हो जाएगी। वैसे भी दीपावली, दशहरे से लेकर अब क्रिसमस तक व्यापार में कहीं रौनक नजर नहीं आ रही है।