बेतिया। बिहार के बेतिया के जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य मनीष जायसवाल का बीते दिनों शराब पीते, जाम बनाते और मसाज कराते फोटो वायरल हुआ था. जिसको लेकर छात्राएं विरोध में उतर आईं थीं. इसको लेकर छात्राएं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं, पिछले कई दिनों से कैम्प्स में ही विरोध प्रदर्शन कर रही थी. जिसके बाद गुरुवार को प्राचार्य मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य पर छात्राओं ने अश्लील कमेंट करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्राचार्य का शराब पीना और पैग बनाने से छात्राएं कई दिनों से परेशान हो रही थीं. प्राचार्य पर कॉलेज परिसर में मेल स्टाफ से मसाज कराने का भी आरोप है. जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्राओं ने प्राचार्य पर कैद करने का भी आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य के इस कृत्य में कॉलेज की कुछ छात्राएं भी शामिल हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखित शिकायत की गई थी. वहीं, इसके बावजूद भी प्राचार्य के खिलाफ जब कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राएं कॉलेज परिसर में ही विरोध प्रदर्शन करने लगी. जिसके बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्राचार्य को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेज दिया है. साथ ही प्राचार्य को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
साभार आज तक
बेतिया बगहा
कॉलेज के प्राचार्य के शराब पीते, जाम बनाते और मसाज कराते फोटो वायरल, छात्राओं हंगामे के बाद गिरफ्तार
- 23 Aug 2024