Highlights

इंदौर

कॉलेज छात्रा को घर में घुसकर छेड़ा, मारपीट भी की

  • 09 Apr 2024

इंदौर। कॉलेज की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी पीडि़ता की ही सहेली के पिता और भाई है। पीडि़ता के पास उसकी सहेली मिलने आई थी। उसके पिता ने पीडि़ता को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं करने से नाराज होकर वह पीडि़ता के घर बेटे को लेकर पहुंचे। यहां छेड़छाड़ करने के बाद मारपीट कर चले गए।
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 24 साल की एक छात्रा की शिकायत पर उसकी सहेली के पिता राकेश रावत और भाई आकाश रावत पर छेड़छाड़-मारपीट का केस दर्ज किया है। पीडि़ता के मुताबिक वह कॉलेज स्टूडेंट है। उसने बताया कि रविवार को उसका बर्थडे था। उसके साथ कोचिंग में पढऩे वाली सहेली घर पर चॉकलेट देने आई थी। इस दौरान सहेली के पिता राकेश ने उन्हें कॉल किया। वह कॉल रिसीव नहीं कर पाई। इस दौरान उनकी बेटी घर से जा चुकी थी। तभी वह अपने बेटे आकाश को लेकर मेरे घर आ गए। तब मैं घर पर अकेली थी। इसी दौरान राकेश ने बंद कमरे में गंदी हरकत की। वहीं मारपीट करने लगे। बेटे आकाश ने बाल पकड़े और कमरे में घसीटा। इस दौरान मदद के लिये शोर मचाया। तो जीजा और दीदी वहां पहुंचे। बाद में राकेश ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से चला गया।
शादीशुदा से मांगी इंस्टाग्राम आईडी
बाणगंगा पुलिस ने भी एक शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ और जबरदस्ती मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम आईडी मांगने को लेकर इलाके के एक आरोपी पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि वह शादी शुदा है। रविवार रात घर पर अकेली थी।
इस दौरान आकाश उर्फ भय्यू भतकरे घर में घुस आया और जबरदस्ती हाथ पकडक़र गलत हरकत करने लगा। इस दौरान पीडि़ता ने उसे धक्का दिया और दरवाजा बंद कर करने लगी। आकाश ने गेट में हाथ अड़ाया और कहा कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी दे दे। पीडि़ता ने इनकार किया तो आरोपी ने मोबाइल नंबर मांगा। पीडि़ता के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्?ठा हुए। इस दौरान भय्यू वहां से धमकी देकर भाग गया। बाद में पीडि़ता ने अपने पति को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज करवा दिया।
इसी प्रकार आजाद नगर में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने भी अरविन्द पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता के मुताबिक वह खाना खाकर बाहर आई तब अरविन्द नशे में उसके पास आया ओर गलत हरकत की। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पुलिस के परिवार के लोगों के साथ महिला थाने पहुंची और केस दर्ज करा दिया।