Highlights

देश / विदेश

कॉलेज में खुदाई के दौरान मिला पंचमुखी शिवलिंग, उमड़ी भीड़

  • 22 Jan 2022

औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में सिन्हा कॉलेज में कॉमर्स भवन के निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान पंचमुखी शिवलिंग मिलने से लोग हैरान रह गए. शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज में खुदाई के दौरान पंचमुखी शिवलिंग मिलने के बाद से लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कई सालों से वीरान पड़े इस इलाके में जमीन के नीचे शिवलिंग कहां से आया है.
लोग ज्यादा अचंभित इसलिए भी हैं क्योंकि शिवलिंग काले और भूरे रंग के मिश्रित पत्थर से पूरी नक्काशी के साथ बना है. शिवलिंग के मिलते ही वहां मौजूद कर्मियों ने उसे बाहर निकाला जिसे देखने के लिए कॉलेज परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने-अपने तरीके से शिवलिंग की आराधना करने लगे. 
वहीं शिवलिंग मिलने को लेकर भवन निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार ने बताया कि चार दिन पहले जब पाइलिंग के लिए होल किये जा रहे थे उसी वक्त जमीन से लगभग चार फीट नीचे मशीन का ब्लेड टकराया और ऐसा लगा कि कोई बड़ा पत्थर शायद नीचे दबा हो. 
ठेकेदार ने कहा जब खोदा जाने लगा तो एक फीट ऊंची पंचमुखी शिवलिंग प्राप्त हुई और इसकी सूचना कॉलेज के प्राचार्य डॉ वेदप्रकाश चतुर्वेदी और एकाउंटेंट मनोज कुमार सिंह को दी गई.
साभार आज तक