बैतूल। बैतूल में कुछ बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर एक प्रोफेसर पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले प्रोफेसर की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। हमले में गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शुक्रवार दोपहर को शासकीय जे एस कॉलेज में हुई। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में 5 से 7 बदमाश लाठी-डंडों के साथ कॉलेज में घुसते नजर आए। वे सीधे कॉलेज के संस्कृत विभाग में गए और वहां स्टूडेंट्स के साथ चर्चा कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ पर हमला कर दिया।
बदमाशों ने प्रोफेसर को बेहोश होने तक पीटा
बदमाश जब प्रोफेसर नीरज को पीट रहे थे। तब कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया। पिटाई होने पर जब वे बेहोश हो गए, तब हमलावर मौके से भाग गए। बाद में कॉलेज के दूसरे प्रोफेसर्स और स्टाफ ने घायल नीरज धाकड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनके सिर और हाथ-पैर में चोट आई है। हमलावरों में से एक की पहचान अन्नू ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
महीनेभर पहले पूर्व स्टूडेंट अन्नू ठाकुर से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले प्रोफेसर नीरज का कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट अन्नू ठाकुर से कॉलेज में ही विवाद हो गया था। वह संस्कृत विभाग से प्रोफेसर की सील और लेटर हेड लेकर भाग रहा था। उस समय प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया था। तब भी उसकी प्रोफेसर से झूमाझटकी हुई थी।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बोले- जान लेने की कोशिश की हुई
जे एच कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान ने बताया कि जो हमलावर हैं, वे असामाजिक तत्व हैं, हमारे कॉलेज के स्टूडेंट नहीं हैं। मुझे जानकारी मिली है कि 5-6 लोगों ने आकर प्राध्यापक पर हमला किया, उनको रॉड से मारा है। जान लेने की कोशिश की गई है। वजह तो पता नहीं है, लेकिन मुझे किसी ने अभी बताया कि पिछले दिनों कुछ बच्चे उनकी सील लेकर भाग रहे थे। तब प्रोफेसर ने उन्हें रोका था। छीना झपटी हुई थी। उनकी महानता थी कि उन्होंने बच्चों को माफ कर दिया था।
पुलिस ने कहा- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि एक अन्नू ठाकुर नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले प्रोफेसर के आंखों में मिर्च डाली, फिर रॉड से हमला किया है। हम स्पॉट पर पहुंचे तब तक प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। हम उन्हें वहां देखने भी गए। प्रोफेसर की शिकायत पर अन्नू ठाकुर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
बैतूल
कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को लाठी-डंडों से पीटा, बदमाशों ने पहले आंखों में मिर्ची डाली, फिर बेहोश होने तक मारते रहे
- 15 Jun 2024