इंदौर। देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने इस वर्ष परीक्षा को बेहद कठिन बना दिया है। बीबीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं परीक्षा सेंटर को लेकर परेशान है। कालेज से करीब तीस किमी दूर सेंटर आने के कारण स्टूडेंट कालेज को शिकायत कर रहे है लेकिन वे भी सुनवाई नहीं कर रहे। उनका कहना है कि परीक्षा के सेंटर यूनिवर्सिटी ही तय करती है। कालेज से करीब 30 किमी दूर परीक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन से बस की व्यवस्था का निवेदन किया तो कालेज ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। अब सुबह 7 बजे 30 किमी तक स्टूडेंट परीक्षा देने कैसे जाएंगे इसका जवाब किसी के पास नही है।
मामला काम्प फीडर्स एआईएसईसीटी कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज,केट रोड का है। यहां बीबीए तृतीय वर्ष के स्टूडेंट का परीक्षा सेंटर एक्रोपोलिस मेनेजमेंट एंड रिसर्च कालेज,बायपास आया है। कई छात्र-छात्राएं कालेज सिटी बस या अन्य साधन से कालेज पहुंचते हैं। उनके पास कोई दूसरा साधन नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स परेशानी में आ गए हैं। प्रथम वर्ष के दौरान जब बीबीए के स्टूडेंट्स का सेंटर यहीं आया था तब कालेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि आपका सेंटर बदलवा देंगे। इसके बाद भी अब फिर से यही सेंटर आ गया है। टाईम टेबल के मुताबिक कुछ पेपर सुबह 7 बजे हैं। कालेज से कुछ ही दूरी पर रहने वाले स्टूडेंट्स यहां अल सुबह समय पर कैसे पहुंच पाएंगे ये भी यक्ष प्रश्न बन गया है। प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान कई स्टूडेंट्स समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंच पाते थेे। इतनी सुबह कोई लोक परिवहन भी आसानी से नहीं मिलता है। तब ये समस्या और विकराल हो जाती है। स्टूडेंट्स ने मांग की है कि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय को इस मामले में तत्काल निर्णय लेना चाहिए क्यों को बीबीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 5 मार्च से ही शुरु हो रही हैं।
इंदौर
कॉलेज से 30 किमी दूर बना दिया सेंटर, पेपर देने समय पर कैसे पहुंच पाएंगे परीक्षार्थी ...?
- 02 Mar 2024