Highlights

कानपुर

कोल्ड स्टोरेज में रखा 700 किसानों का सवा तीन करोड़ का आलू बर्बाद

  • 14 Aug 2023

कानपुर। मुंगीसापुर (कानपुर देहात) में अमौली गांव स्थित एक कोल्ड स्टोर में रखा करीब सात सौ किसानों का सवा तीन करोड़ रुपये का 55000 बोरी आलू खराब हो गया। जानकारी पर नाराज किसानों ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा करीब साढ़े चार घंटे तक हंगामा किया। कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के मौके पर न आने पर किसान डीएम से शिकायत करने की बात कहकर लौट गए।
अमौली गांव स्थित कोल्ड स्टोर में करीब सात सौ किसानों ने इसी साल जनवरी में अपना आलू सुरक्षित रखा था। इसका 130 से 150 रुपये किराया प्रतिमाह दे रहे थे। कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन ने आलू की सही तरीके से देखभाल नहीं की।
आलू की बोरियों को पलटा भी नहीं गया। इससे किसानों का 55000 बोरी आलू खराब हो गया। इसकी जानकारी पाकर किसान रविवार को कोल्ड स्टोरेज पहुंचे। प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर करीब साढ़े चार घंटे तक हंगामा किया।
किसान इसके मामले में डीएम नेहा जैन को सोमवार को ज्ञापन देने की बात कहकर किसान लौट गए। कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर अशोक कुमार दीक्षित ने बताया की शुरुआती दौर में यहां बिजली का कनेक्शन न होने के कारण आलू खराब हुआ है।
साभार अमर उजाला