Highlights

इंदौर

कालाबाजारी में तीन कारोबारियों को सजा

  • 11 Jun 2024

लम्बे समय से कर रहे थे चावल की कालाबाजारी; एक कारोबारी की तलाश
इंदौर। अनाज की कालाबाजारी करने वाले तीन कारोबारियों को जेल भेजा गया है। इन्हें छह का कारावास हुआ है। एक फरार कारोबारी भी लिप्त पाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ये चारों कारोबारी लम्बे समय से चावल की कालाबाजारी कर रहे थे।
आरोपी कारोबारियों के नाम सतीश अग्रवाल, रामजी प्रसाद गुप्ता, सक्षम अग्रवाल और अंकित तिवारी शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। आरोपी अंकित तिवारी फरार है जिसकी तलाश की जारी है। खाद्य विभाग द्वारा 8 मई 2024 को इंडस्ट्रियल एरिया, सांवेर रोड़ स्थित गोदाम पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। इसी तरह 15 मई 2024 को नरवल स्थित गोदाम और 16 मई 2024 को रामजी प्रसाद गुप्ता के रामबली नगर स्थित निवास भवन पर छापामार कार्यवाही की गई थी। जांच में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किए जाने वाले चावल का अवैध क्रय-विक्रय, भंडारण, परिवहन, बिना किसी वैध अनुमति के व्यापार किए जाने पर इनके खिलाफ बाणगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
विभाग द्वारा पीडीएस चावल के अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर सतीश अग्रवाल के विरूद्ध पूर्व में भी तीन केस दर्ज किए गए थे। इसी तरह रामजी प्रसाद गुप्ता, सक्षम अग्रवाल, अंकित तिवारी के खिलाफ चावल के अवैध कारोबार के केस थे। सतीश अग्रवाल, रामजी प्रसाद गुप्ता, सक्षम अग्रवाल, अंकित तिवारी द्वारा फिर ऐसे अपराध किए गए। जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा सतीश अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, रामजी प्रसाद गुप्ता और अंकित तिवारी के खिलाफ चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।