इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को खुद के मप्र का मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं। बुधवार को बाणगंगा इलाके के कुम्हार खाड़ी में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी मुझे इससे भी बड़ी जवाबदारी देगी। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके प्रदेश का अगला सीएम बनने की रेस में शामिल होने के कयासों पर मुहर लगती नजर आ रही है।
हालांकि इससे पहले विजयवर्गीय खुद कई मौकों पर खुद के सीएम पद का उम्मीदवार होने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं। विजयवर्गीय ने तो इंदौर-1 से टिकट फाइनल होने के बाद कुछ दिन पहले यह तक कहा था कि मेरी तो विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। लेकिन पार्टी का आदेश है इसलिए लड़ रहा हूं।
बता दें कि लाड़ली बहना कार्यक्रम एक सरकारी आयोजन है और इसके लाभार्थियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोर वोटर के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में इस आयोजन के दौरान विजयवर्गीय का इस तरह सार्वजनिक रूप से बड़ा पद मिलने के बारे में बोलना कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है।
इससे पहले मंगलवार रात एक चुनावी बैठक में विजयवर्गीय ने कार्यकतार्ओं के सामने इंदौर सहित प्रदेश के अफसरों को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जो मैं फोन करूं और काम न करे। मेरा टिकट होते ही कई अधिकारियों की नींद उड़ गई है।
इंदौर
कैलाश विजयवर्गीय ने किया बड़े पद की ओर इशारा, इंदौर में लाड़ली बहनों से बोले- मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया, पार्टी और बड़ी जवाबदारी देगी
- 05 Oct 2023