इंदौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मालवा-निमाड़ में दौरे और जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। मंगलवार से आशीर्वाद यात्रा देवास से शुरू हो रही है। यात्रा के लिए सुबह सिंधिया इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे। शहर कांग्रेस ने एयरपोर्ट पर लगी भीड़ और अव्यवस्थाओं पर सवाल करते हुए कहा कि जब प्रशासन ने कावड़ यात्रा तक को प्रतिबंधित कर दिया है। कोराना गाइडलाइन का हवाला दिया जा रहा है। तो भाजपा को आशीर्वाद यात्रा का भीड़ भरा आयोजन करने की अनुमति कैसे दे दी गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा के नाम पर सुबह एयरपोर्ट पर भीड़ लगाकर पार्किंग से लेकर लाबी तक पर भीड़ ने कब्जा कर लिया। सुबह एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे। प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी तक ने यात्रियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया। ऐसा लग रहा था कि एयरपोर्ट भाजपा वालों की निजी संपत्ति है। इंदौर में रैली की अनुमति दी गई है। शादी ब्याह में 150 मेहमान नहीं बुलाने दिए जा रहे। सभी सामाजिक आयोजन भी प्रशासन ने रोक दिए है।
इंदौर में कैसे मिल रही अनुमति
ऐसे में प्रशासन कोरोना से सबसे प्रभावित रहे इंदौर में भीड़ जुटाने और सड़कों पर तमाशा करते हुए जाम लगाने की अनुमति दे रहा है। साफ है कि प्रशासन और सरकार को लोगों की जान की परवाह नहीं है सिर्फ भाजपा के लिए काम करना ही मकसद है। बीते दिनों कोरोना में देपालपुर में लोगों से अमानवीय सलूक करने वाले तहसीलदार को भी प्रशासन पुरस्कार दे रहा है। ऐसे भाजपा नेता जो कोरोना में घर से नहीं निकले उन्हें सेवक का सम्मान दिया जा रहा है। स्पष्ट है कि जनता के
इंदौर
कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध तो आशीर्वाद यात्रा को अनुमति कैसे, सिंधिया के आयोजन और भीड़ पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
- 18 Aug 2021