Highlights

मनोरंजन

कोविड-19 ने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है: नोरा फतेही

  • 31 Dec 2021

अभिनेत्री नोरा फतेही ने बताया है कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं। उन्होंने लिखा, "इसने मुझे बुरी तरह प्रभावित किया है...कई दिनों से बिस्तर पर थी...फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हूं…यह बहुत तेज़ी से फैल रहा है...हर किसी को अलग तरह से प्रभावित कर रहा है।" बकौल प्रवक्ता, "कल से...(नोरा की) सर्कुलेट हो रही तस्वीरें पहले के इवेंट की हैं।"