Highlights

इंदौर

केशरीमल जैन जैन रत्न एवं प्रवीण गुरूजी जिनशासन रक्षक सम्मान से विभूषित

  • 03 Apr 2023

- म प्र सेण्ट्रल रीजन फेडरेशन एवं अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई द्वारा अलंकरण
इंदौर। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर रविन्द्र नाट्य गृह में सम्मान समारोह का आयोजन अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई एवं फेडरेशन के म प्र सेण्ट्रल रीजन द्वारा किया गया ।प्रारंभ में समारोह का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर आयुक्त नगर निगम सिध्दार्थ जैन,समाजसेवी संतोष कटारिया, नीतिन जैन, कैलाश नाहर, नरेन्द्र संचेती और संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने किया ।
स्वागत उद्बोधन मुख्य संयोजक अभय बाफना एवं महिला संघ अध्यक्ष निशा संचेती ने दिया ।संस्था की गतिविधियों की जानकारी संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन एवं सेण्ट्रल रीजन के चेयरमैन तरूण कीमती ने दी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं उदारमना केशरीमल जैन को जैन रत्न की उपाधि से अलंकृत करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा जैन समाज का श्रेष्ठ सम्मान जैन रत्न उन्हें समाज में लगातार योगदान के लिए प्रेरित करता रहेगा ।उनके द्वारा समाज के लिए किये गये कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं ।इसी अवसर पर देव गुरु धर्म के प्रति समर्पित प्रवीण गुरूजी को म प्र सेण्ट्रल रीजन फेडरेशन एवं श्वेताम्बर जैन महिला संघ की ओर से जिन शासन रक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया । खचाखच भरे हॉल में अतिथियों का स्वागत रीजन के सुविधि जवेरी,गौरव दुग्गड,विकास हुण्डिया एवं उपेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार जैन,पीयूष जैन,प्रकाश भटेवरा,राजेन्द्र जैन,संजय नाहर का स्वागत महिला संघ की स्नेह कटारिया, ,शकुन्तला पावेचा,वंदना जैन,मंजू श्री तांतेड,संध्या छाजेड,सरिता बोडाना ने किया ।इस अवसर पर सुनील केशरीमल जैन,दीपक जैन टीनू,फेडरेशन के संरक्षक डॉ नरेंद्र धाकड, चेयरमैन कमलेश कोठारी,महासचिव सनोज जैन, जिनेश्वर जैन, नरेन्द्र भण्डारी,उपाध्यक्ष कल्पना पटवा,कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र नाहर,प्रचार सचिव पंकज बाफना आदि उपस्थित थे ।
जैन रत्न केशरीमल जैन
पारिवारिक,सामाजिक,धार्मिक,शैक्षणिक व आर्थिक सहायता , चिकित्सा एवं मानव सेवा,देश की प्रथम बाल आंगनबाड़ी,अनाथालय सहायता,गौशाला सहायता,ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं विद्युतीकरण जैसे अनगिनत कार्य आपकी जीवंत निशानिया है।
जिन शासन रक्षक प्रवीण गुरूजी
जैन धर्म के अनुरूप मोह माया को त्यागकर तप तपस्या नवकार मंत्र की सतत आराधना ,प्रतिदिन पूजन सामायिक ,साधू संतों की सेवा, वैय्यावच्च में सदैव अग्रणी,आजीवन वियासना,एकासना करने का लक्ष्य लिये नवकार परिवार के संस्थापक ।