नर्मदापुरम ,(एजेंसी)। नर्मदापुरम के सोहागपुर में काशी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर 20 साल के एक युवक ने जान दे दी। घटना मंगलवार देर रात की है। मंगलवार सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक पर तीन हिस्से में मिला। सोहागपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया।
शव एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया। पुलिस ने शव की पहचान मुकेश पिता रमेश मालवीय निवासी बारंगी सोहागपुर के रुप की है। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया मृतक मुकेश मालवीय टीबी बीमारी से ग्रसित था। सोमवार रात को वो एक शादी समारोह से घर आया। कुछ देर बाद घर से बिना कुछ बोले चला गया।
वापस नहीं आया तो परिजनों ने की तलाश
वापस नहीं आया तो परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह इटारसी-सोहागपुर के बीच में बांसाखापा के करीब रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 790/24 के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद आसपास के गांवों में पुलिस ने युवक के बारे में पड़ताल की।
इस बीच परिजन युवक को ढूंढते हुए पहुंचे। मृतक की पहचान मुकेश मालवीय के रूप में की। रात में काशी एक्सप्रेस के सामने उसने कूदकर जान दी है। मृतक के सुसाइड करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
होशंगाबाद
काशी एक्सप्रेस के सामने युवक ने कूदकर दी जान
- 27 Nov 2024