Highlights

खेल

कुश्ती संघ ने की विनेश फोगाट पर बड़ी कार्रवाई, अस्थाई रूप से किया निलंबित

  • 11 Aug 2021

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से महिला कुश्ती में दावेदारी पेश करने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट पर बड़ी कार्रवाई हुई है। विनेश को भारतीय कुश्ती संघ ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। संघ ने फोगाट को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किया है जबकि युवा पहलवान सोनम मलिक को कदाचार के लिए नोटिस जारी किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कुश्ती संघ के एक सूत्र के हवाले से बताया कि विनेश ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नियमों का उल्लंघन किया। उन्होंने मैच के दौरान भारतीय दल के आधिकारिक स्पांसर शिवनरेश का नाम लगाने की बजाय नाईकी का नाम लगाया। यही नहीं वह खेलों के दौरान खेलगांव में नहीं ठहरीं और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग नहीं की। यह पूरी तरह से अनुशासनहीनता है और इसलिए विनेश को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाता है, जिसके बाद वह किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टूनार्मेंट में भाग नहीं ले सकेंगी। हालांकि उन्हें इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है।