कौशांबी. यूपी के कौशांबी में चौकी के अंदर बनियान व गमछा में फरियाद सुनने वाले दारोगा पर एक्शन लिया गया है. एसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये एक्शन हुआ है.
वीडियो में दारोगा को बनियान-गमछा पहनकर पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनते देखा सकता है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मामले में ASP ने जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद अब इस मामले में कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि वीडियो में दारोगा बनियान और गमछा लपेटकर फरियाद सुनते नजर आ रहे हैं. वहीं, सामने तीन महिलाएं बैठी दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि महिलाएं किसी बात को लेकर सिंघिया चौकी पहुंची थीं. जहां दरोगा कुर्सी पर बनियान और गमछा लपेटकर बैठे थे. जब महिलाओं ने दारोगा को इस हालत में देखा तो वो सन्न रह गईं .
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
कौशांबी में चौकी के अंदर बनियान-गमछा पहनकर फरियाद सुन रहे थे दारोगा, SP ने लिया एक्शन
- 07 Nov 2023