Highlights

इंदौर

किशोरी के साथ गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

  • 07 Apr 2022

 

इंदौर। एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। किशोरी को उसका दोस्त ले गया, फिर ज्यादती की। इसके बाद उसे दोस्त के दोस्त एक होटल में ले गए, यहां गंदी फिल्म दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई। पुलिस ने एक महिला सहित आरोपियों को हिरासत में लिया है।
परदेशीपुरा पुलिस को एक किशोरी ने गैंगरेप की शिकायत की है। उसकी थाने में  गुमशुदगी रिपोर्ट परिजन ने लिखाई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि वह बार-बार बयान बदल रही है।
कुलकुर्णी भट्टा की रहने वाली पीडि़ता का कहना है कि उसे दोस्त नवल निवासी नंदानगर अपने दोस्त कृष्णा के कमरे में करोलबाग ले गया। जहां उसके साथ उसने ज्यादती की। फिर रात में कृष्णा ने भी उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद नवल का दोस्त संजय उसे विजय नगर स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ संजय और दीपांशु ने ज्यादती की। यहां पर उसे एक महिला ने गंदी फिल्म मोबाइल पर दिखाई थी। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता मानसिक रुप से दिव्यांग हैं। वह बार-बार बयान भी बदल रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।