Highlights

दिल्ली

कैश वैन से 51.50 लाख लेकर भागा ड्राइवर

  • 19 Jul 2023

नई दिल्ली। सराय रोहिल्ला इलाके में मंगलवार को कैश वैन का ड्राइवर रुपये लेकर भाग गया। पुलिस करीब चार घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही कि किसके क्षेत्र का मामला है। कस्टोडियन अनिकेत ने सवा एक बजे घटना की सूचना पीसीआर के जरिए पुलिस को दी थी। शुरुआती कॉल में एक करोड़ रुपये की बात सामने आई। अनिकेत ने बताया कि मेट्रो पुलिस से लोग आए। 
पुलिसकर्मियों ने अनिकेत का बयान लिखा और फिर बताया कि घटनास्थल सराय रोहिल्ला थाने का है। इसलिए वे जांच नहीं करेंगे। यह कहकर पुलिसकर्मी चले गए। मेट्रो पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना भी नहीं दी। उनके जाने के बाद शाम पांच बजे तक अनिकेत और सूरज वैन के साथ इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर खड़े रहे। वारदात में शामिल चोरों को ढूंढ़ने के बजाय पुलिस सीमा विवाद में जुटी रही। फिर सराय रोहिल्ला पुलिस ने शाम को बयान दर्ज किए।
कस्टोडियन अनिकेत ने बताया कि जब वे मुख्यालय से कैश लेकर चले थे तब उनके पास 1.60 करोड़ रुपये थे। उन्होंने अशोक विहार स्थित एटीएम में आठ लाख रुपये जमा कर दिए। अब इंद्रलोक स्थित एटीएम में 15 लाख रुपये जमा करने के लिए लेकर गए थे, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक नहीं होने की वजह से दिक्कत हो रही थी। काफी देर तक प्रयास करने के बाद वे रुपये लेकर वापस लौट आए। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान