Highlights

इंदौर

क्षमता से अधिक गैस स्टोरेज करने वाली एजेंसी पर छापा

  • 24 Sep 2021

इंदौर। राशन, नकली घी, शराब, भूमाफिया आदि के खिलाफ शिकंजा कसने के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और फिर कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देश के बाद अब सभी विभागों द्वारा कसावट की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने गुरुवार को एक गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पकड़ा और ड्राइवर की निशानदेही पर एजेंसी पर अड्डे पर छापा मारा तो वह क्षमता से अधिक गैस सिलेंडर स्टोर पाए गए। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
मामले में एडीएम अभय बेडेकर ने खाद्य एवं जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए थे। इस पर टीम ने एक ट्रक को रोका तो उसमें काफी सिलेंडर दिखे। जांच में इनकी संख्या 18 पाई गई। मामले में ड्राइवर व उसके साथियों से पूछताछ की तो वे दस्तावेज नहीं बता पाए। पड़ताल के बाद टीम ने राऊ क्षेत्र के ग्राम सोनवाय स्थित गो एजेंसी पर छापा मारा। इसमें पता चला कि ये सिलेंडर इसी गैस एजेंसी से जुड़े हैं। इस एजेंसी को 4 हजार किलो गैस स्टोरेज की अनुमति थी, लेकिन मौके पर 5600 किलो गैस पाई गई। मामले में और भी गड़बडिय़ां पाई गई हैं, जिसे लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले में संचालक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा सकती है।