नकदी और जेवरात सहित लाखों रुपए के माल पर किया हाथ साफ
इंदौर। शहर में एक बार फिर से चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने कृषि कॉलेज के प्रोफेसर एमवाय अस्पताल के स्टाफ नर्स और स्क्रेप व्यापारी के घरों को निशाना बनाया और नकदी व जेवरात सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
कृषि महाविद्यालय परिसर में रहने वाले प्रोफेसर भरत सिंह पिता नबरीसिंह के यहां से बदमाश पांच लाख रुपये की सामग्री व रुपये चोरी करके ले गए। आजाद नगर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। प्रोफेसर ने बताया कि वे जुलाई में अपने घर उप्र के जिला बनारस गए थे।
शनिवार को लौटे तो देखा कि दरवाजे खुले हैं। कुंडी टूटी हुई है। अंदर जाकर देखा तो सामान चोरी करके ले गए। बदमाश घर की सामग्री, जेवर व रुपये सहित करीब पांच लाख रुपये चोरी करके ले गए। उधर, लसूडिय़ा थाने में दो लोगों ने चोरी का केस दर्ज कराया है। दोनों स्थानों से बदमाश 10 लाख रुपये के जेवर व 50 हजार रुपये चोरी करके ले गए। तलावली चांदा स्थित सिंगापुर ग्रिन ब्यू में रहने वाले मनोज पिता श्रीरामदयाल शर्मा ने बताया कि वे एमवाय अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं। 24 जुलाई को राजस्थान के जिला करोली गए थे। 31 जुलाई को सुबह फोन आया कि घर के दरवाजे टूटे हैं और बदमाश चोरी करके ले गए। शाम को वे घर आए तो देखा कि बदमाशों ने दरवाजे के अलावा अलमारी भी तोड़ दी और उसमें रखे करीब आठ तोला सोने के जेवर व 30 हजार रुपये सहित पांच लाख से अधिक की चोरी करके ले गए। मामले में कल चोरी का केस दर्ज किया है। वहीं निपानिया के तिरुपति पैलेस में रहने वाले 71 वर्षीय बद्रीलाल इनामदार ने 29 जुलाई को चोरी के मामले में शिकायत की थी। बद्रीलाल के घर से बदमाश 10 तोला सोना और 20 हजार रुपये चोरी करके ले गए थे। बद्रीलाल ने बताया कि वे बैंक नोट प्रेस देवास से रिटायर्ड अधिकारी हैं। 20 जुलाई को वे बंगाली चौराहा क्षेत्र में रह रही बेटी के घर गए थे। पत्नी भी बीमार थी तो वहीं पर रुके थे। 29 जुलाई को सूचना मिली की रात में कुछ बदमाश घर में घुसकर चोरी करके ले गए। मामले में शिकायत की, पुलिस ने दो बाद कल केस दर्ज किया है।
पुश्तैनी घर गया परिवार, चोरों ने कर दी वारदात
सुखलिया लव-कुश विहार में रहने वाले कुलदीप सिंह पिता रामपाल सिंह राजपूत ने हीरानगर थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। कुलदीप ने बताया कि उनका स्क्रेप का काम है। वे अपने परिवार के साथ उप्र के जिला बांदा पैगम्बरपुर गए थे। लौटे तो देखा कि दरवाजे पर लगे ताले टूटा है और अलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखी सोने की चेन, अंगूठी और रुपये सहित करीब एक लाख रुपये की चोरी हो गई है। मामले में पुलिस को शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इंदौर
कृषि कॉलेज के प्रोफेसर, नर्स और स्क्रेप व्यापारी के घरों को चोरों ने बनाया निशाना
- 03 Aug 2021