निगम पर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुचाने का संगठन ने लगया आरोप
इंदौर। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत इंदौर के एमजी रोड में सौ साल पुरानी दुकानों को लेकर कृष्णपुरा व्यापारी संगठन ने सड़कों पर आकर निगम की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया वही व्यापारियों द्वारा शासन प्रशासन पर भेदभाव के आरोप भी लगाए गये की एक तरफ के दुकानदारों को दस फिट और दूसरी तरफ के दुकानदारों की तरफ सोलह फिट की जा रही है। जिससे करीब चालीस दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मामला एमजी रोड के राजवाड़ा का है,जहाँ पर करीब सौ साल पुरानी बनी हुई दुकानों को लेकर व्यापारियो ने सड़कों पर उतरकर शासन प्रशासन व स्मार्ट सिटी अधिकारी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूर्व में डाली गई लाइन को। 1(3,28) मीटर श्री राम मार्केट की ओर सरका दिया गया है जिससे नए नक्शे के अनुरूप तेरह फीट से ज्यादा पीछे हटे हुए भवन दो फीट और टूटने की कगार पर आ गए हैं।यही नही स्मार्ट प्रोजेक्ट एवं नगर निगम के द्वारा बिना व्यापारियों की सहमति के पूर्व में डाली गई सेंट्रल लाइन को भी खत्म कर दिया गया है। और नई सेंटर लाइन डाल दी गयी है जिससे एक तरफ की करीब चालीस दुकानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है,एक पट्टी साइज दस फीट एवं दूसरी पट्टी की साईज़ सोलह फीट टूट रही है व्यापारीयो द्वारा आरोप लगाया गया कि किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए बिना सुनवाई के नई सेंटर लाइन डाल दी गई है। कृष्णपुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा इसका विरोध करते हुए प्रशासन शासन स्मार्ट सिटी अधिकारियों से निवेदन किया जा रहा है कि व्यापारियों के साथ भेदभाव ना करते हुए दोनों पट्टी को समान किया जाए नही तो कृष्णपुरा व्यापारी संगठन द्वारा प्रशासन और शासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
इंदौर
कृष्णपुरा व्यापारी संगठन द्वारा निगम की तानाशाही के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन
- 11 Sep 2021