Highlights

देश / विदेश

कासगंज में पुलिस टीम पर हमले के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी की तलाश जारी

  • 10 Feb 2021

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में मंगलवार को पुलिस टीम पर हमले के मामले में एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जिस आरोपी को ढेर किया गया है उसकी पहचान मुख्‍य आरोपी मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई है। कासगंज के सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला धीमर गांव में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस छापे के दौरान यह जानलेवा हमला हुआ था। सीएम योगी ने मृतक सिपाही के परिवारवालों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
बुधवार सुबह एनकाउंटर के बाद कासगंज के एसपी मनोज सोनकर ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद से ही कई पुलिस टीमें दो नामजद आरोपियों के साथ अज्ञात लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान काली नदी के खादर में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से मुख्य आरोपी मोती धीमर का भाई एलगार घायल हो गया। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए CHC सिढ़पुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को हुई वारदात के बाद जब पुलिस टीम ने कॉम्बिग की तो दारोगा खून से लथपथ हालत में मिले जबकि अर्धनग्न हालत में मिले सिपाही की मौत हो गई है। कासगंज के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर में शराब माफियाओं ने दारोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया। इसके बाद दारोगा और सिपाही को किसी अनजान जगह रख दिया। फिर पुलिस टीम उनकी तलाश करने लगी। इसी बीच दारोगा अशोक पाल पुलिस टीम को लहूलुहान हालत में मिले। यह देखकर पुलिस टीम में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
चप्पे-चप्पे में की जा रही तलाशी के दौरान पुलिस की बाइक भी बरामद कर ली गई है। सिपाही देवेंद्र भी अर्धनग्न हालत में मिले। बाद में उनकी मौत की खबर सामने आई। बता दें कि सिपाही की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस टीम के साथ हुई इस घटना के बाद जनपद के अलग-अलग हिस्सों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
योगी ले रहे पल-पल की जानकारी
कासगंज में हुई इस भयावह घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी प्रशासनिक अमले से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सीएम योगी ने इस घटना में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायल पुलिसकर्मी का समुचित उपचार कराने की बात भी कही है।
credit- navbharat times