Highlights

मनोरंजन

'किसी का भाई किसी की जान' को मिली बेहद फीकी ओपनिंग!

  • 22 Apr 2023

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित थे. चार सालों के लंबे इंतजार के बाद सलमान खान ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है और खबर अच्छी नहीं है. शुरूआती रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई है.
'किसी का भाई किसी की जान' को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है. इसके बावजूद ये सलमान खान की बड़ी रिलीज नहीं है. 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में उनकी बड़ी फिल्में थीं. हालांकि 'किसी का भाई किसी की जान' का बजट और अपील इसे बड़ा जरूर बनाते हैं.
इस फिल्म को मॉर्निंग शोज में एवरेज शुरुआत देखने को मिली है. बड़ी नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल स्क्रीन से लेकर टू-टियर मल्टीप्लेक्स तक दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन सलमान की नई फिल्म को एवरेज शुरुआत के बाद शाम तक मल्टीप्लेक्स में भीड़ भी मिली. ये एक प्री-ईद रिलीज है, जो कि नॉन हॉलिडे से भी कम कलेक्शन वाला दिन माना जाता है. लेकिन सलमान खान की स्टारपावर इतनी है कि उनकी प्री-ईद फिल्में भी हाउसफुल होती हैं. 'दबंग' (2010) और 'एक था टाइगर' इसके बड़े उदाहरण हैं.
साभार आज तक