इंदौर। भागीरथपुरा निवासी कंस्ट्रक्शन व्यवसायी घर से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के पास बेसुध अवस्था में मिले। गुरुवार रात उन्हें परिचितों ने देखा तो परिवार को जानकारी दी। उन्हें उपचार के लिए तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि इन्होंने जहर खाया है। उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद व्यवसायी की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हत्या की आंशका जताई है। शव को रात में पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक एक महिला कुछ दिन से रुपए के लेनदेन के लिए उन्हें घर आकर परेशान कर रही थी। पुलिस के मुताबिक राकेश (40) पुत्र रघुनाथ जायसवाल निवासी भागीरथ पुरा गुरुवार रात करीब 8 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे पटरी के पास बेसुध मिले थे।
कंस्ट्रक्शन का कामकाज
परिवार ने बताया कि राकेश कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। वह गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं। गुरुवार दोपहर चार बजे पत्नी के साथ एक पूजा में शामिल हुए। इसके करीब एक घंटे बाद बाइक लेकर बिना बताए चले गए। रात में उनके बेटे के दोस्तों ने रेलवे पटरी के पास उन्हें देखकर परिवार को सूचना दी।
परिवार के मुताबिक इलाके में रहने वाली लता उर्फ ललिता नाम की महिला से काम के सिलसिले में कुछ समय पहले राकेश ने रुपए उधार लिये थे। वह करीब 10 प्रतिशत ब्याज भी ले रही थी। किश्तें नहीं चुकाने के चलते महिला ने घर भी आना-जाना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले कुछ लोगो ने उन्हें धमकाया भी था। राकेश के मोबाइल पर आखिरी कॉल भी महिला का ही मिला है। राकेश के परिवार में दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शेयर मार्केट में काम करता है। जबकि दूसरा बेटा पढ़ाई कर रहा है। बेटों के मुताबिक घर पर सब कुछ ठीक था। उन्होंने बातचीत में कभी किसी तरह के तनाव की बात नहीं की। उन्हें शंका है पिता के साथ अनहोनी हुई है। उन्हें काम के सिलसिले में लोगो से रुपए भी लेना थे। संभवत: उनकी हत्या की गई है।
इंदौर
कंस्ट्रक्शन व्यवसायी बेसुध हालत में पटरी के पास मिले, मौत
- 27 Jan 2024