Highlights

लुधियाना

किसान आंदोलन के कारण अडाणी ग्रुप का लॉजिस्टिक पार्क बंद, 500 से ज्यादा युवा हुए बेरोजगार

  • 02 Aug 2021

लुधियाना (पंजाब)। लुधियाना के किला रायपुर स्थित अडाणी ग्रुप के लॉजिस्टिक पार्क के बाहर बीते सात माह से किसानों का धरना चल रहा है। ऐसे में अब पार्क को बंद कर दिया गया है। पार्क बंद होने का सबसे बड़ा खामियाजा युवाओं को भुगतना होगा। इस पार्क में आसपास के क्षेत्र से लगभग 500 मुलाजिम काम कर रहे थे। जिन्हें कंपनी बीते सात माह में बिना किसी काम के वेतन दे रही थी। इस मुद्दे का कोई हल निकलता नहीं देख आखिरकार कंपनी ने पार्क को बंद करने का फैसला लिया है। इसकी पुष्टि जीएम डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर राकेश कांसल ने की। 
उन्होंने बताया कि उनकी पार्क के आॅपरेशन हेड से बात हुई है। लगभग 500 मुलाजिमों को टर्मिनेशन लेटर जारी हो चुका है। फिलहाल वह यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि इस प्रोजेक्ट के बंद होने से पंजाब सरकार को कितना झटका लगेगा।